विष्णु नगर में स्थित शाहपुर मे कृष्ण वाटिका मे स्थानिय पार्षद / पूर्व उपस्थापती नगर निगम एवं सक्षम के वार्ड पालक गो रक्ष प्रान्त
गोरखपुर

विष्णु नगर में स्थित शाहपुर मे कृष्ण वाटिका मे स्थानिय पार्षद
श्री चन्द्रशेखर सिंह जी के नेतृत्व मे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सेवा विभाग एवं सक्षम महानगर और सेवा भारती के सम्मिलित सहयोग से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 450 लोगो का स्वास्थ परिक्षण कर मुफ्त मे दवा वितरण का कार्य किया गया जिसमे मुख्य रूप से सक्षम के प्रान्त अध्यक्ष डा शिवशंकर शाही एवं महानगर अध्यक्ष डॉ मुकेश शुक्ला जी के साथ साथ न्यूरो फिजिशियन डा. राजु केटावत जी , डा० सीमा शाही , डा. पवन श्रीवास्तव , डा राधवेन्द्र जी , एव नेत्र रोग विशेषज्ञ साई नेत्रालय के डा ए प़ी त्रिपाठी जी एवं डा नीरज श्रीवास्त आदि एक्टरों ने अपनी सेवा प्रदान किया
कार्यक्रम को सफल बनाने में महानगर उपाध्यक्ष अंशुमान मिश्रा , महानगर सचिव परमात्मा जी , वार्ड अध्यक्ष एवं महानगर कार्यकारीणी सदस्य आनन्द पांडे जी , सहसचिव प्रान्त योगेश पांडे जी , कमल नयन सिंह जी , स्वालम्बन एवं महिला प्रमुख अनिता जी एवं सारिका सिंह जी एवं गोरख नाथ जी , प्रवीन शुक्ला आदि लोगो ने सहयोग किया
कार्यक्रम के निरीक्षण के किये रविशंकर जी प्रान्त सेवा प्रमुख (rss), अनन्त मिश्रा जी एवं विष्णु नगर कार्यवाह राजेश जी एवं मुख्य शिक्षक अंजनी जी ने शिविर का भ्रमण किया
Like this:
Like Loading...