संवाददाता:सूर्य प्रकाश ओझा
गोरखपुर।सहजनवा रेलवे स्टेशन परिसर में शनिवार की सुबह एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। युवक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान है। खून निकल रहा है।
उसके परिजन हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगा रहे हैं सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभी परिजन तहरीर नहीं दिए है।
नगर पंचायत के वार्ड नंबर 14 लुचुई में रेलवे स्टेशन के पश्चिम तरफ खाली परिसर में स्थानीय लोगों ने एक युवक की खून से लथपथ शव देखा।किसी ने सूचना पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से मृतक की पहचान कराई। जिसकी पहचान सहजनवा नगर पंचायत वार्ड नंबर सात लुचुई निवासी सुरेन्द्र का 28 वर्षीय अनिल के रूप में हुई। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। मौके पहुचें परिजनों ने शव की पहचान को पुख्ता किया। युवक के सिर तथा शरीर पर चोट के निशान मिले है।परिजन हत्या कर के शव फेंकने का आरोप लगा रहे है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच में जुट गयी है। मृतक तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था और अभी शादी नहीं हुई है। परिजन मजदूरी करके के परिवार जीविकोपार्जन करता है। परिजनों ने बताया कि मृतक नशा भी करता था। पास में दो गांजा की अवैध दुकानें संचालित होती हैं। उनका आरोप है कि वह गांजा पीता था। ऐसे गांजा पीने के दौरान विवाद में हत्या की गई है।फिलहाल पुलिस मामले में एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।