संवाददाता– एस. पी. सिंह
गोरखपुर/सहजनवां ।
सहजनवा थाना क्षेत्र के भगौरा निवासी एक युवक को सगाई महंगी पड़ गई । जब उसके द्वारा सगाई में दिए गए गहने, नकदी और मोबाइल लेकर युवती प्रेमी संग फरार हो गई । पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कारवाई करने की मांग किया है ।
मिली जानकारी से सहजनवां थाना क्षेत्र के भगौरा निवासी राजेश कुमार अपने बेटे शुभम कुमार की शादी खजनी थाना क्षेत्र के एक गांव के युवती से तय किया था । 17 जनवरी को उसकी सगाई खजनी स्थित एक मैरेज हाल में हुई थी । 4 दिसंबर को शादी थी । सगाई में 16 हजार नकद, नथिया, मोबाइल युवती को दिया गया था, और स्वजन से फोन पर बात होती रहती थी । 17 नवंबर से उसका मोबाइल स्वीच ऑफ चल रहा था । जानकारी मिली की युवती नज़कदी गहने और मोबाइल लेकर प्रेमी संग फरार हो चुकी है, और प्रेमी द्वारा पीड़ित के बेटे को फोन पर जान से मारने की धमकी दी जा रहा है । पीड़ित ने थाने तहरीर देकर कारवाई करने की मांग किया है ।
इस संदर्भ में एसओ विशाल उपाध्याय ने कहा की शिकायत मिली है । दूसरे पक्ष को बुलाया गया है ।