व्यवसाय प्रशासन विभाग में स्टार्ट- अप और उद्यमिता विषय पर आयोजित हुआ व्याख्यान’
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर के व्यवसाय प्रशासन विभाग एवं आईसीएफएआई बिज़नेस स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में छात्रों ने स्टार्ट-अप और उद्यमिता से जुड़ी चुनौतियों को विस्तारपूर्वक समझा। कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम का संचालन कर रही विभाग की छात्रा अर्पिता पाण्डे द्वारा अतिथि विदुषी के परिचय से हुई। विभाग की अध्यापिका सुश्री सिमरन उपाध्याय ने अतिथि वक्ता को पुष्प गुच्छ देकर उनका औपचारिक स्वागत किया तथा व्यवसाय प्रबंधन विभाग के समन्वयक प्रो मनीष कुमार श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन द्वारा विभाग की ओर से अतिथि वक्ता का औपचारिक स्वागत किया। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता के रूप में आईसीएफएआई बिज़नेस स्कूल से पधारी डॉ रचिता कश्यप ने छात्रों के साथ संवाद किया। प्रो कश्यप ने स्टार्ट-अप की सफलता के प्रमुख कारकों, भविष्य में संभावित स्टार्ट- अप योजनाओं जिनमें मुख्य रूप से कचरा प्रबंधन, इलेक्ट्रिक वाहन तथा डाइरेक्ट टू कस्टमर उद्योगों में स्टार्ट अप की संभावनाओं पर प्रकाश डाला। व्याख्यान के अंत में वक्ता ने छात्रों के प्रश्नों का उत्तर दिया।
कार्यक्रम का समापन समन्वयक व्यवसाय प्रशासन विभाग प्रो मनीष कुमार श्रीवास्तव के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ। कार्यक्रम में व्यवसाय प्रबंधन विभाग विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो श्रीवर्धन पाठक, समन्वयक प्रो मनीष कुमार श्रीवास्तव, डॉ शेफाली जायसवाल, डॉ सुशील कुमार सिंह, सुश्री सिमरन उपाध्याय, श्रीमती तोजस्वी दुबे, श्रीमती सुरुचि श्रीवास्तव, श्री राहुल पाल, श्री अभिषेक कुमार, श्री आनन्दवर्धन, सुश्री अंशिका मिश्रा, श्रीमती शिवांगी गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे ।