हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र का युवक बाँसगाव में फरुआही नाच नाचने गया था।
संवाददाता– एस. पी. सिंह
गोरखपुर/सहजनवा ।
हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरौली निवासी टार्जन पुत्र रामराज उम्र करीब (28 वर्ष) गुरुवार को छठ पूजा में बांसगांव थाना क्षेत्र के ग्राम महुआपार में फरुआही नाच नाचने गया था कि गुरुवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने गई महिलाओं के समय शाम को नाचने के बाद छठ पूजा स्थल स्थित तालाब में स्नान करने लगा,उसी समय वह गहरे पानी में चला गया और डूब कर मर गया । मृतक टार्जन को एक पुत्र और एक पुत्री है । मौत की सूचना मिलते ही स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है ।
परिवार वालों का कहना है कि सूचना मिलते ही थाना बांसगांव की पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।