संवाददाता– एस. पी. सिंह
गोरखपुर/सहजनवा ।
हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत दरघाट में शुक्रवार की रात शैलेन्द्र कुमार पुत्र स्व. राजेन्द्र प्रसाद उम्र करीब (28 वर्ष) भोजन करने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया । शनिवार को सुबह जब वह सोकर नहीं उठा तो स्वजनों ने कमरे का फाटक खोल कर देखा तो वह मृत पड़ा था । इसके बाद लोगों को मृत्यु हो जाने की जानकारी दी गई । मृतक युवक शैलेन्द्र कुमार की शादी 3 वर्ष पहले खोराबार थाना क्षेत्र के ग्राम जंगल सिकरी में हुई थी । उसके एक डेढ़ माह की बच्ची है, कुछ दिन पहले पत्नी मायके चली गई थी, उसके बाद से वह अवसाद में रहता था । युवक शैलेन्द्र कुमार की मौत की सूचना पर मृतक की पत्नी और साला जितेन्द्र कुमार जब दरघाट पहुंचे घर तो देखा कि उसके पति का घरवाले अंतिम संस्कार करने आमी नदी घाटी पर ले जा रहे थे । पत्नी शव को देखते ही दहाड़ मार कर रोने लगी, इसके बाद पत्नी के भाई जितेन्द्र कुमार ने संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने की सूचना पुलिस को दे दिया । मौके पर पहुंची हरपुर-बुदहट पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
इस संबंध में थानाध्यक्ष महेश कुमार चौबे ने बताया कि मृतक के शाला जितेन्द्र कुमार की सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का पता चलेगा ।