सूर्य प्रकाश ओझा
गोरखपुर।अपने पिता की गला दबाकर हत्या के मामले में हिरासत में लिए गए अरविंद नामक युवक ने रविवार की सुबह गगहा थाने में खुदकुशी का प्रयास किया। उसने अपने बनिया को फंदा बनाकर लटकने की कोशिश की समय रहते थाने के पुलिस कर्मियों की नजर गई और उन्होंने उसे बचा लिया।
अरविंद को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक वह खतरे से बाहर है।
गगहा थाना क्षेत्र के घेवरपार गांव में गुरुवार की रात में 45 वर्षीय रामप्यारे की संदिग्धावस्था में मौत हो गई थी। राम प्यारे के बेटे अरविंद ने गांव के लोगों से बताया कि हार्ट अटैक से पिता की मृत्यु हो गई है। गांव के लोगों ने जब शव देखा तो गले पर रस्सी का निशान दिख रहा था और मौत से पहले पिता पुत्र में विवाद भी हुआ था। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने अरविंद को हिरासत में ले लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।अरविंद दिल्ली कमाता था चार दिन पहले वह घर पर आया था उसकी पत्नी मायके गई थी । पुलिस वालों की माने तो वह स्मैक का आदी है नशे की लत में उसने इस तरह का प्रयास किया है। फिलहाल खतरे से बाहर है।