गोरखपुर जिले के भटहट में खुला किसानों के लिए बीज मुहैया कराने के लिए कृषि विभाग द्वारा संचालित मल्टी परपज सीड स्टोर एंड डीसी मिशन सेंटर, पर किसानों के साथ व्यापक धांधली होने का आरोप लग रहे हैं ।
विदित हो प्रति बोरा सात सौ रुपए का सब्सिडी सरकार द्वारा निर्धारित है।
जिसके वजह से यहां बीज लेने वाले किसानों की अत्यधिक भीड़ लगी रहती है।
सैकड़ो की तादाद में कृषक बीज लेने के लिए सुबह से शाम तक परेशान रहते हैं, मगर सेंटर इंचार्ज के ऊपर लगे आरोप के तहत बताया जाता है जिसके पास कम कृषि भूमि है उसे ज्यादा बीज दिया जाता है।
जिसके पास ज्यादा कृषि भूमि है उसको कम बीज पैकेट दिए जाते हैं। आरोप लगाने वाले इस ब्लॉक के ग्राम जं0हरपुर निवासी रमाशंकर पांडे ने बताया सेंटर इंचार्ज के मनमाना रवैया के कारण किसानों को नियमानुसार बीज वितरण नहीं किया जा रहा है ।
ब्लॉक सहायक विकास अधिकारी कृषि ने बताया अभी प्रत्येक न्याय पंचायत में खुले सहकारी समितियां पर बीज नहीं पहुंच पाया है।
जिससे किसानों को वहां से बीज उपलब्ध नहीं हो पा रहा है ।कृषि केंद्र बैलों में बना हुआ सेंटर वर्षों बंद है ।कृषि केंद्र पतरा पर बीज नहीं है। कृषक परेशान हैं।
Trending
- मोहर्रम का जुलूस सकुशल संपन्न होने पर इमामचौक मुतवल्ली एक्शन कमेटी ने पुलिस, जिला प्रशासन व नगर निगम सभी का किया धन्यवाद
- कम्पोजिट शराब की दुकान में लाखों की चोरी
- यातायात पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 941 वाहनों का किया चालान
- गैर इरादतन हत्या के मामले अपराधी को 10 वर्ष का कारावास
- महिला सिपाही की शिकायत से मचा हड़कंप, इंस्पेक्टर पर गंभीर आरोप, एसएसपी ने दिए जांच के आदेश
- निर्माता गुरुविंदर सिंह और निर्देशक संजीत कुमार की फिल्म ‘किस्मत कनेक्शन’ का ट्रेलर शुजाय म्यूजिक ने किया रिलीज
- असामाजिक तत्व ने बाबा साहब की प्रतिमा की उंगली तोड़ी जनता में आक्रोश
- मारपीट और जान से मारने की धमकी का केस दर्ज