संवाददाता– एस. पी. सिंह
गोरखपुर/सहजनवा ।
सहजनवा ब्लाक के ग्राम पंचायत गंगटही और मदरिया में रिक्त चल रहे कोटे की दुकान का चयन बुधवार को खुली बैठक में कर लिया गया । खुली बैठक में चार स्वयं सहायता समूहों ने भागीदारी लिया । जिसमे सभी ग्रामीणों से अपने अपने प्रत्याशियों के पक्ष में हाथ उठाया गया । जिसमें कान्हा स्वयं सहायता समूह के पक्ष में 120 वोट पड़े । जिन्हें सर्वसम्मति से कोटेदार चयनित कर लिया गया । बताते चले कि गंगटही का कोटा धांधली के चलते निरस्त कर दिया गया था, और मदरिया के कोटेदार ने स्वास्थ्य खराब होने के कारण इस्तीफा दे दिया था । तभी से दोनों जगह के कोटे की दुकान रिक्त चल रही थी ।
इस दौरान एडीओ पंचायत रामधारी प्रसाद, ग्राम सचिव शिल्पी यादव, स्वयं सहायता से मनीष पांडे, प्रधान प्रतिनिधि विजय पांडेय सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे ।