अधिवक्ता के साथ अभद्रता करने वालो के खिलाफ केस,
अधिवक्ताओं के प्रदर्शन के बाद एसडीएम के निर्देश पर दर्ज हुआ केस,
पीपीगंज।पीपीगँज थाना क्षेत्र के ग्राम जँगल बिहुली वार्ड नम्बर 12 फिराक नगर मे मुख्य मार्ग को जे.सी.बी. से क्षतिग्रस्त करने व अधिवक्ता प्रभात यादव को जान माल की धमकी देने के मामले में मुकामी पुलिस ने जेसीबी मालिक एवं अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।जिससे खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
अधिवक्ता प्रभात यादव द्वारा स्थानीय थाने पर दी गयी तहरीर के मुताबिक गत 26 अक्टूबर को जे.सी.बी. चालक मेरे गाँव जँगल विहुली के पास आम रास्ते को क्षतिग्रस्त कर दिया था। मैने जे.सी.बी. चालक के मालिक सँजय सिंह से चालक की शिकायत किया तो सँजय सिंह ने हमारे गाँव के एक हिस्ट्रीशीटर का नाम लेकर गाली गलौज कर जानमाल की धमकी देने लगा।जिसकी सूचना पीपीगंज थाने पर देने के बावजूद कार्यवाही नही हो रही थी।जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही को लेकर कैम्पियरगंज बार एशोशिएशन के अधिवक्ताओ द्वारा एक सप्ताह तक न्यायिक कार्य से विरत रहने एवँ धरना प्रदर्शन के बाद उपजिलाधिकारी रोहित मौर्या के निर्देश के बाद शनिवार की रात पीपीगंज पुलिस ने अज्ञात जे.सी.बी.चालक व जे. सी.बी. मालिक सँजय निवासी गाँगी बाजार थाना पनियरा जिला महराजगंज के खिलाफ धारा 352-351(3)- 3-4 सार्वजनिक सम्पत्ति क्षति के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही कर रही है।
मुकदमा दर्ज होने के बाद अधिवक्ताओं ने अतिशीध्र सडक की मरम्मत व आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग की है।
Trending
- यातायात पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 941 वाहनों का किया चालान
- गैर इरादतन हत्या के मामले अपराधी को 10 वर्ष का कारावास
- महिला सिपाही की शिकायत से मचा हड़कंप, इंस्पेक्टर पर गंभीर आरोप, एसएसपी ने दिए जांच के आदेश
- निर्माता गुरुविंदर सिंह और निर्देशक संजीत कुमार की फिल्म ‘किस्मत कनेक्शन’ का ट्रेलर शुजाय म्यूजिक ने किया रिलीज
- असामाजिक तत्व ने बाबा साहब की प्रतिमा की उंगली तोड़ी जनता में आक्रोश
- मारपीट और जान से मारने की धमकी का केस दर्ज
- विरासत गलियारे का सड़क चौड़ा होगा साढे बारह मीटर
- 15 फीट लंबे अजगर को बच्चों ने बनाया खिलौना