राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश एवं सुभसा स्कल्पटर्स फाउण्डेशन गोरखपुर के संयुक्त तत्वाधान में 15 वीं राज्य स्तरीय रेत शिल्प प्रतियोगिता 12 दिसम्बर को किया गया। प्रतियोगिता का विषय स्वतंत्र आकृक्ति की खोज निर्मल राप्ती रखा गया था। इस कार्यक्रम में सहयोग करने वाली संस्था, एस्प्रा हरी प्रसाद गोपी कृष्ण सर्राफ, शिव शक्ति कपूर एस.एस., सिसोदिया आर्थोपेडिक सेन्टर, बशारतपुर, गोरखपुर एवं फोटोग्राफर एवं मिडिया वेलफेयर सोसायटी द्वारा सहयोग किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा० प्रदीप शुक्ला जी, विधायक सहजनवाँ जी ने कार्यक का लोकार्पण एवं पुरस्कार वितरण किया। उन्होनं कहा यह कार्य नवांकुर युवा कलाकारों का एक नया अभिरूचि एवं उत्कृष्ठता पर लाने में सुभसा स्कल्पटर्स फाउण्डेशन के सभी कलाकार इन लोगो का मार्गदर्शन कर रहे है। विशिष्ट अतिथि डॉ० भारत भूषण जी ने कहा कि यह कार्यकम प्रदेश स्तर से भी बड़ा आयोजन है जिसमे नवांकुर से वरिष्ठ कलाकार सम्मिलित हुए मै आयोजक मण्डल को बहुत बहुत साधुवाद एवं शुभकामनाएं देता हूँ कि हमारे गोरखपुर में ऐसा कार्यकम किया जा रहा है। कार्यकम के आयोजक एवं सुभसा स्कल्पटर्स फाउण्डेशन के अध्यक्ष भाष्कर विश्वकर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए नवांकुर एवं युवा कलाकारों को हौसला अफजाई करते हुए कहा कि सभी लोगो ने नए से नए कलाकृक्तियों का निर्माण किया। जिसमे 24 टीमें प्रतिभाग की जिसमे 12 टीमें सिनियर वर्ग एवं 12 टीमें जूनियर वर्ग की प्रतिभाग की। जिसमें टोटल प्रतिभागियो की संख्या 350 रही। संस्था के महामंत्री श्री सुशील गुप्ता वरिष्ठ, मुर्तिकार ने प्रतिभागियों के कलाकृक्तियों का निर्णायक की भुमिका निभाई। सिनियर वर्ग के
प्रथम पुरस्कार दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विक्रि गो०, आकारा यादव द्वितीय पुरस्कार दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विवि०म०, स्वपनिल मिश्र तृतीय पुरस्कार दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विष० गो०, श्रेया विश्वकर्मा। सात्वंना पुरस्कार दोन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विवि०जा०, सन्नी निषादजूनियर वर्ग के
प्रथम पुरस्कार
सं०८ एसइयूज कालेज, गोरखपुर
द्वितीय पुरस्कार मुरारी इण्टर कालेज, सहजनवा गोरखपुर
तृतीय पुरस्कार लक्ष्मी प्रसाद मेमोरियल पलिक स्कूल, गोला वाजार
सांत्वनां पुरस्कार डी. ए० वी० ३०टर कालेज, गोरखपुर
मन्च संचालिका का दायित्व दीप्ती अनुराग रेडियो जॉकी व अनुराग सुमन ने मंच संचालन का कार्यभार सम्भाला। विकास पथ पर राप्ती तीरे रेत शिल्प निर्माण 15वीं प्रस्तुति उत्तर प्रदेश विकास यात्रा विगत 14 वर्ष पूर्व 12 दिसम्बर को यह कार्यकम प्रो० मनोज कुमार सिंह द्वारा शुरू किया गया था। इस कार्यकम को सुभसा स्कल्पटर्स फाउण्डेशन ने निरन्तर बनाया रखा युवा नवांकुर और सिद्धस्त कलाकारों का दल अपनी अपनी शैली रेत को माध्यम बनाकर संदेशयुक्त रेत शिल्प की रचना नही करते अपितु सौहार्द को भी स्थापित करने का प्रयास करते है। अपनी कला कृक्तियों को अन्तिम रूप प्रदान करते। सुभसा स्कल्पटर्स फाउण्डेशन के तरफ से डॉ० संदीप श्रीवास्तव को प्रो० मनोज कुमार कला गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया व मनोज कुमार को संत किशोर कला गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। साथी कलाकारों का समूह निरन्तर स्थानीय राज्य स्तरीय रेत शिल्प प्रतियोगिता मे कला के माध्यम से गोरखपुर का नाम पुरे भारत मे रोशन कर रहे है। जिसमे शान्त कुमार सिंह गोकुल, अनिल सोनकर, विवेक चौधरी, कुलवंत सिंह, रोहित संजीव गुप्ता विश्वकर्मा, शिवम कुमार, राहुल पासवान, आलेख शरण, निखिल सिह, अमृता विश्वकर्मा, अशोक प्रजापति, अनिल प्रजापति, शशांक प्रजापति, अमन चौधरी, डॉ० रेखा रानी शर्मा, प्रमोद मिश्रा, प्रवीण पाण्डेय, नंद किशोर गौड़, बृजेश यादव, दीपक तिवारी, आकर्षित मिश्रा, विष्णु मोहन सिंह यादव आदि उपस्थित रहे।