गोरखपुर : एम्स में शुरू हुई प्रोस्टेट सर्जरी की दूरबीन विधि,
एम्स के सर्जरी विभाग में प्रोस्टेट के मरीजों के लिए दूरबीन विधि से सर्जरी की प्रक्रिया की शुरुआत की गई है। इस विधि को “टीयूआरपी” (ट्रांस यूरेथ्रल रिसेक्शन ऑफ प्रोस्टेट) कहा जाता है।
सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. गौरव गुप्ता ने बिना चीरे के इस ऑपरेशन की शुरुआत की है, जिससे मरीजों को कम दर्द और जल्दी रिकवरी का लाभ मिलेगा। इस सर्जरी का मुख्य उद्देश्य प्रोस्टेट में बिनाइन प्रोस्टैटिक हाइपरट्रो़फी (बीपीएच) के मरीजों की समस्या का समाधान करना है, जिनमें यूरिन करने में गंभीर परेशानी होती है।
यह नई विधि मरीजों के लिए एक राहत साबित हो सकती है, क्योंकि इसमें सर्जरी के दौरान कोई बड़ा चीरा नहीं लगाया जाता और प्रक्रिया कम invasive होती है।