टाइटेनियम अस्पताल को फर्जी कागजात पर हड़पने का मामला, पुलिस ने दर्ज किया केस
तारामंडल स्थित टाइटेनियम अस्पताल को फर्जी कागजात पर अपना बताकर हड़पने का मामला सामने आया है। कोर्ट के आदेश पर रामगढ़ताल पुलिस ने बिहार निवासी उमेश कुमार चौधरी और शशि शेखर के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
अस्पताल के संचालक डॉ. विवेक शर्मा ने आरोप लगाया कि शुरुआत में इन लोगों ने अस्पताल में निवेश किया था, लेकिन 10 लाख रुपये वापस लेने के बाद इन दोनों ने 50 लाख रुपये और मांगे और फिर फर्जी तरीके से अस्पताल को अपना बताने लगे।
डॉ. विवेक शर्मा ने बताया कि अस्पताल की शुरुआत में उन्होंने 50-60 लाख रुपये लगाए थे। इसके अलावा, बिहार के गोपालगंज निवासी उमेश कुमार चौधरी ने 20 लाख रुपये और अंबिका नगर मोतिहारी के शशि शेखर ने ढाई लाख रुपये का निवेश किया था। लेकिन बाद में इन लोगों ने अस्पताल के बारे में कभी कोई सवाल नहीं पूछा और तय शेयर के अनुसार उन्हें समय-समय पर रुपये भी दिए गए थे।
पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है और मामले की छानबीन जारी है।