गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने सहारा एस्टेट से कूड़ाघाट तक 4 किलोमीटर लम्बे ताल रिंग रोड निर्माण के लिए महादेव झारखण्डी के 200 काश्तकारों से 2.6 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया है। समझौते के आधार पर यह भूमि 3.75 करोड़ रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से खरीदी जाएगी, और किसानों के खाते में रकम भेजी जाएगी।
प्राधिकरण उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन और सचिव उदय प्रताप सिंह ने शनिवार को इस भूमि के ब्यौरे का प्रकाशन किया। किसानों से अपील की गई है कि वे तहसील में गाटा संख्या और अन्य तथ्यों का परीक्षण करें और भूमि का हिस्सा प्रमाण पत्र शपथ पत्र के साथ प्राधिकरण में प्रस्तुत करें। अगर स्वामित्व संबंधी कोई विवाद हो, तो प्राधिकरण को सूचित करने का आग्रह किया गया है।
नए साल में प्राधिकरण रामगढ़झील के किनारे चारों तरफ रिंग रोड बनाने की तैयारी में है। इसके लिए राजस्व विभाग के सहयोग से सीमांकन का काम पहले ही पूरा हो चुका है। सड़क निर्माण के लिए मिट्टी भराई का काम भी शुरू कर दिया गया है।
क्षेत्र की बड़ी आबादी को मिलेगी जाम से राहत
मोहद्दीपुर से पैडलेगंज तक बन चुकी दो लेन की रिंग रोड अब फोरलेन बनाई जाएगी, और काश्तकारों की जमीन चिह्नित की जाएगी। इस सड़क के बनने से मोहद्दीपुर, कूड़ाघाट, एम्स और एयरपोर्ट क्षेत्र की बड़ी आबादी को जाम से राहत मिलेगी।
12 मीटर चौड़ी होगी सड़क
अधिशासी अभियंता नरेंद्र कुमार के मुताबिक, यह दो लेन की सड़क 12 मीटर चौड़ी होगी, जिसमें सात मीटर सड़क और दोनों तरफ फुटपाथ होंगे। ताल की तरफ रेलिंग भी लगाई जाएगी।