सहजनवा थाना के हरदी गाव में पारिवारिक विवाद में दो भाइयों और उंसके परिजनों ने मिलकर दूसरे भाई को गाली धमकी देते हुए मारपीट कर घायल कर दिया । अब इस मामले में पीड़ित कि शिकायत पर सहजनवा पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है ।
हरदी निवासी पीड़ित विनोद कन्नौजिया ने सहजनवा पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि 14 जनवरी को वह अपने घर पर मौजूद था, तभी उनके सगे भाइयों और उनके परिवार वालो ने मारपीट कर घायल कर दिया । वही जब मैं थाने जाने लगा तो रास्ते मे मोटरसाइकिल से ठोकर मार कर गिरा दिए ।
पुलिस ने इस मामले में गुड्डू कन्नौजिया, गुरजीत कन्नौजिया, भोलू, गोलू, निर्मला कन्नौजिया पर सम्बन्धित धारा में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है ।
https://www.youtube.com/live/_3KGaqahZEU?si=sLMH8a7d8PK78pFd