गोरखपुर, 22 फरवरी 2025। एम्स गोरखपुर में राष्ट्रीय मेडिकोस संगठन की टोली द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती उत्साहपूर्वक मनाई गई। मुख्य अतिथि *मेजर जनरल डॉ. विभा दत्ता (कार्यकारी निदेशिका) ने उनके जीवन दर्शन की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला, जबकि डॉ. शिखा सेठ (डीन, छात्र कल्याण) ने छात्रों को दृढ़ निश्चय और कार्यनीति अपनाने का संदेश दिया।
इस अवसर पर डॉ. मनोज भाऊसाहब, डॉ. अनिल कोपरकर, डॉ. तेजस पटेल, डॉ. अश्वनी चौधरी, डॉ. सौरभ मूर्ति, डॉ. प्रभात, डॉ. ऐश्वर्या शाही, डॉ. कोमल, डॉ. अमित राय, डॉ. अजय इटकरे, डॉ. सुकन्या, डॉ. मौमिता, डॉ. विवेक कुमार सहित कई संकाय सदस्य उपस्थित रहे। साथ ही, स्वर्णिमा, नीरज, श्रुति, शिवंशी, जागृति, सोहिला सहित अनेक यूजी छात्र-छात्राओं ने भी भाग लिया।
इस अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान अभियान की भी शुरुआत की गई, जिसका उद्देश्य ज़रूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराना है। इच्छुक रक्तदाताओं को उनके ब्लड ग्रुप के अनुसार विशेष समूह में जोड़ा जाएगा, जिससे दुर्लभ ब्लड ग्रुप की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके। इस पहल को लेकर सभी ने उत्साह व्यक्त किया और बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने रक्तदान की इच्छा जताई। भविष्य में AIIMS गोरखपुर में नियमित रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे।