संवाददाता: सागर कुमार
“दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर हुआ खाक”
“चार वर्ष से गीता वाटिका पोस्ट आफिस के पास चलाता था चाय की दुकान”
गोरखपुर। शाहपुर क्षेत्र में गीता वाटिका पोस्ट आफिस के पास ईश्चवर चन्द्र मद्वेशिया पिछले 4 वर्षों से टी स्टाल चलाते थे | सोमवार की सुबह 11 बजे के करीब गैस के चूल्हें में लगे पाइपलाइन में लिकेज हो गया और आग लगने से ब्लास्ट हो गया, जिससे की दुकान में रखा सामान जलकर खाक हो गया। आसपास के लोगों ने तुरंत ही फायर ब्रिगेड और शाहपुर पुलिस को सूचित किया। मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंचकर घंटों मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया।
पीड़ित ईश्वर चन्द्र मद्वेशिया ने पुलिस को बताया कि लाखों रुपए के सामान आग में जल गये है तथा स्वयं ईश्वर चंद्र भी इस दुर्घटना में झुलस गए हैं। ईश्वर चंद्र ने बताया कि वें शाहपुर थाना क्षेत्र के घोषीपुरवा मोहल्ले में अपने बच्चों को पढ़ाने के उद्देश्य से रहते हैं और उनकी पत्नी की मृत्यु पांच वर्ष पहले हो गयी है। ईश्वर चंद्र ने बताया कि वह दिन में दुकान चलाता था और रात में दुकान में ही सो जाता था।