“देश के नामचीन कवियों ने अपनी कविताओं से श्रोताओं को किया मंत्रमुग्ध”
ब्यूरो प्रभारी —-विनय तिवारी
बड़हलगंज /गोरखपुर (निष्पक्ष टुडे) बडहलगंज रविवार की शाम अखिल भारतीय कवि सम्मेलन “रस रंग” का शानदार आयोजन हुआ। जिसमें देश के नामचीन कवियों ने अपनी कविताएं सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कवि सम्मेलन का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख रामआशीष राय व श्रीशदास महाराज ने दीप प्रज्वलित कर किया।
रविवार की शाम आयोजित कार्यक्रम में आगरा के बुद्धिनाथ मिश्र ने ‘जो सजा मिली है काटना उसे ही है, राम की कचहरी में पैरवी नहीं होती’ कविता सुनाते हुए कहा कि संयोजक ने उच्च कोटि के कवियों का चयन ही नहीं किया बल्कि उच्च कोटि के श्रोतागणों का भी चयन किया है। भोपाल के कवि नीलोत्पल मृणाल ने बड़हलगंज के युवाओं का साहित्य के प्रति रुझान की प्रशंसा करते हुए ‘कहा गया हाय मेरा दिन वो सलोना रे’ कविता सुना कर लोगों को बचपन की याद दिला रो पड़े। नोएडा के कृति चौबे ने तेरी प्रीत बनारस कब होगी, मैं युगों युगों की गंगा हूँ वही दिल्ली के कुशल दौनेरिया ने घरों से भागने वाले बताये, इश्क़ से गुज़ारा होता है क्या, सहित शृंगार रस में भिगो भिगो कई शायरी सुनायी। फैज खलीलाबादी, आशु मिश्र बरेली, डॉ. निर्भय निनाद गोरखपुर सहित देश के नाम चीन कवियों ने अपनी कविताएं सुनायी। रानी लक्ष्मी बाई की वीरगाथा सुनाते हुए बीच-बीच में अपनी कविता के रस से लोगों विभोर करते हुए कार्यक्रम का सफल संचालन बाराबंकी के कवि रामकिशोर तिवारी ने किया।
कार्यक्रम के अध्यक्ष बुद्धिनाथ मिश्र एवं संयोजक प्रणव द्विवेदी ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विधायक राजेश त्रिपाठी, जिला पंचायत सदस्य आलोक गुप्ता, चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर, डा परमहंस सिंह, डा. मनोज यादव, डा. अजीत राय, डा. चेतना पाण्डे, निर्मला त्रिपाठी, गदाधर दुबे, अश्विनी शुक्ल, प्रदीप दुबे, प्रेम शंकर मिश्र, प्रवीन तिवारी, अंशु शुक्ला सहित सैकड़ों श्रोतागण मौजूद रहे। अंत में साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बृजभूषण राय, डॉक्टर चेतना पांडेय, रोहन मिश्र निष्पक्ष, अनुज पाण्डेय को सम्मानित किया गया।