“बड़हलगंज में सब्जी विक्रेता ने पहले वीडियो बनाया फिर दे दी जान, दो सूदखोरों के लिए नाम”
बडहलगंज/गोरखपुर( निष्पक्ष टुडे) बडहलगंज सूदखोरों को ब्याज देते-देते थक गया हूं, अब आत्महत्या करने जा रहा हूं। बगल के गांव के दो व्यक्तियों से पैसे लिए थे, उसका दोगुना-तिगुना ब्याज के साथ वापस कर चुका हूं, फिर भी उनका हिसाब पूरा नहीं हो पा रहा है। इस वजह से परिवार में भी रोज कलह हो रहा है, अब बहुत परेशान हो गया हूं, सहने की क्षमता अब खत्म हो गई है, जिंदगी से ऊब गया हूं। तंग आकर आत्महत्या कर रहा हूं, इसके जिम्मेदार दोनों सूदखोर हैं।
एक वायरल वीडियो में साउखोर निवासी अजय तिवारी (48) यह कहते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो मंगलवार का बताया जा रहा है, जिसे अजय तिवारी ने अपने मोबाइल फोन से बनाया है। इसके बाद देर रात पशुओं को बांधे जाने वाली घारी में फंदा लगाकर उन्होंने आत्महत्या कर ली।
मौत के बाद बड़हलगंज में यह वायरल वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, देर शाम पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने दाह संस्कार कर दिया। बताया जा रहा है कि आज परिजनो ने बड़हलगंज थाने में तहरीर दे दी है।
जानकारी के मुताबिक, साउखोर निवासी अजय तिवारी (48) का शव बुधवार सुबह लटका देख परिजनों ने शोर मचाया। चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग जुट गए। सूचना पर पहुंची बड़हलगंज पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। ग्रामीणों व परिजनों का कहना है कि किसी से सूद पर पैसे लिए थे।इसके बाद से वह बहुत परेशान चल रहे थे।सूद के पैसे को लेकर सूदखोर लगातार दबाव बना रहे थे।आए दिन पैसे को लेकर प्रताड़ित भी कर रहे थे।
सूचना पर सीओ गोला व कोतवाल बड़हलगंज ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी परिजनों से ली।अजय की पत्नी अनुराधा, दो पुत्रियां अंशु व अंजली, पुत्र आयुष का रो-रोकर बुरा हाल है। कोतवाल चंद्रभान सिंह ने बताया कि वीडियो वाली बात चर्चा में आई है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।