* 2 वर्ष पूर्व दोनो कोर्ट मैरेज कर सहजनवां में किराए के मकान में रह रहे थे *
* मौके पर पहुंच कर फोरेंसिक टीम और सीओ गीडा ने किया जांच *
* पति तमिलनाडु में कारपेंटर का करता था काम, दो माह पूर्व आया था घर *
* पत्नी गीडा स्थित एक फैक्ट्री में करती थी काम, पति उस पर कर रहा था शंका *
संवाददाता– एस.पी. सिंह
सहजनवा, ( गोरखपुर ) ।
सहजनवा नगर पंचायत के वार्ड 9 पिपरा में किराए के मकान में दंपती रह रहे थे। दोनों में हमेशा विवाद होता रहता था। बुधवार को सुबह में पति ने सब्जी काटने वाले चाकू से पत्नी का गला रेत कर हत्या करने के बाद थाने में जाकर सरेंडर कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी से, सहजनवा थाने से सेट वार्ड 9, पिपरा में किराए के मकान में रह रहे नेहा पत्नी अंगद (25 वर्ष) का बुधवार सुबह 6 बजे के करीब पति ने सब्जी काटने वाले चाकू से गला रेत कर हत्या करने के बाद थाने में जाके सरेंडर कर दिया। दंपत्ति सहजनवा थाना क्षेत्र के बाहिलपार के निवासी है। दोनो ने 2 वर्ष पूर्व कोर्ट से प्रेम विवाह किया था। तभी से दोनों सहजनवा में किराए का मकान लेकर रहते थे। आरोपी पति तमिलनाडु में कारपेंटर का कार्य करता था। 2 माह पूर्व आया था। पड़ोस के लोगो ने बताया कि दोनों में हमेशा विवाद होता रहता था। बुधवार 6 बजे के करीब जब मृतिका के पति ने गला रेत कर हत्या किया तो कमरे से जोर से चिल्लाने की आवाज आई। मकान मालकिन दूसरे मंजिल पर गई तो कमरा बंद मिला।
जब आवाज दिया तो कमरा खुल नहीं रहा था। काफी चिल्लाने पर आरोपी कमरा खोल कर बाहर से बंद कर दिया, और वहां से फरार हो गया। मकान मालकिन ने दरवाजा खोला तो देखा महिला की गला रेत कर हत्या की गई है। शोर मचाने पर पड़ोस के लोग जुट गए। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे थानेदार महेश कुमार चौबे ने फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया। फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल के नमूने लेकर परीक्षण के लिए भेज दिया। मौके पर सीओ गीडा रत्नेश्वर सिंह भी पहुंच कर जांच किए। मृतिका 6 बहन, एक भाई में पांचवें नंबर की थी। पुलिस ने मृतिका की मां सियापति पत्नी झीनक की तहरीर पर दामाद अंगद शर्मा के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है।
इस संदर्भ में सीओ गीडा रत्नेश्वर सिंह ने कहा कि मृतिका के मां की तहरीर पर आरोपी अंगद शर्मा के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है।