गोरखपुर: यूपी के गोरखपुर में एक महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सोशल मीडिया पर एक पोस्टर तेजी से वायरल हो रहा है। इसपर पोस्टर पर शिवसेना नेता संजय राउत ने ट्वीट कर राष्ट्रपति का अपमान बताया।
लेकिन इस पोस्टर के बारे में जानकारी करने पर पता चला कि यह पोस्टर गोरखपुर के पिपरी का है । राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु दो दिवसीय दौरे पर 30 जून को गोरखपुर में आईं थी। 30 जून और 1 जुलाई का कार्यक्रम प्रस्तावित था।गोरखपुर एम्स के प्रथम दीक्षांत समारोह और प्रदेश के पहले आयुष विश्वविद्यालय का लोकार्पण एवं ऑडिटोरियम लोकार्पण कार्यक्रम में ।उनके स्वागत और अभिवादन के लिए जगह जगह पोस्टर लगाए गए थे ।
इसी दौरान भटहट के पिपरी में, प्रदेश के पहले महायोगी आयुष विश्वविद्यालय के पास बिजली के पोल पर प्रधानमंत्री का पोस्टर लगा था और गलती से किसी ने महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु का पोस्टर प्रधानमंत्री के पोस्टर के नीचे लगा दिया। इसी बीच किसी ने एक फोटो उस वक्त खींचकर वायरल कर दिया।
लेकिन जैसे ही अधिकारियों को इस बारे में पता चला तो हड़कम मच गया, आनन- फानन में मौके पर अधिकारी पहुंचे, राष्ट्रपति का पोस्टर को हटवा कर दूसरे स्थान पर लगाया।
शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने ट्वीट किया और कहा कि – राष्ट्रपति का इस तरह अपमान करना संविधान को कुचलने के समान है। राष्ट्रपति संविधान के संरक्षक और देश के संवैधानिक प्रमुख हैं, लेकिन भाजपा बेखबर है। यह कृत्य भाजपा की भारत के संविधान को नष्ट करने की मंशा को उजागर करता है।
एक्स लिंक:-
https://x.com/rautsanjay61/status/1940665639984652601