स्वच्छ भारत मिशन-नगरीय के तहत नगर निगम गोरखपुर द्वारा दिनंाक 01 जुलाई 2024 से 07 जुलाई, 2024 तक ‘‘वन महोत्सव‘‘ कार्यक्रम मनाया जा रहा है। इसके अन्तर्गत नगर निगम गोरखपुर की जन जागरूकता टीम द्वारा वार्डो में जाकर जनता को पेड पौधो के महत्व की जानकारी देते इस मानसून में पौधारोपण के लिए प्रेरित कर रही है। इस सम्बन्ध मंे शासन के निर्देशक्रम में वृक्षारोपण के लिए निर्धारित लक्ष्यों के अनुसार समस्त विभागो को पौधारोपण का कार्य किया जाना है। वृक्षारोपण के साथ ही वृक्षो की रक्षा के लिए नगर निगम, गोरखपुर द्वारा पी0पी0पी0 माडल पर ट्री-गार्ड लगाने हेतु निविदा आमन्त्रित की गयी है। इस व्यवस्था के अन्तर्गत इच्छुक संस्था अपने व्यय पर डिवाइडरो आदि पर पौधारोपण करते हुए ट्री-गार्ड लगा कर उसे सुरक्षित रखेगी, साथ ही निर्धारित अवधि तक पौधो का रख-रखाव व संरक्षण आदि का कार्य करेगी। इस योजना के अन्तर्गत निर्धारित एवं मान्य डिजाइन का ट्री-गार्ड लगा कर उस पर विज्ञापन कार्य करते हुए पौधो एवं ट्री गार्ड तथा रखरखाव के व्यय को समायोजित कर सकेगी। जनता से अपील है कि वर्तमान मानसून के दृष्टिगत अपने आस-पास जहा वृक्षारोपण किये जाने से किसी प्रकार का अवरोध उत्पन्न न हो सके, अथवा अपने आस-पास नगर निगम अथवा कालोनियो द्वारा विकसित पार्को में पौधारोपण करते हुए उसे सरंक्षित करे, ताकि भविष्य में पर्यावरण को जीवन अनुकूल बनाने में उनका भी सहयोग सराहा जा सके। नगर निगम गोरखपुर द्वारा आयोजित ‘‘वन महोत्सव‘‘ कार्यक्रम में स्वयं आगे आकर पौधारोपण कर उन्हे भविष्य के संरक्षित करते हुए अन्य लोगो को भी इस पुनीत कार्य के प्रेरित करें।
Trending
- मोहर्रम का जुलूस सकुशल संपन्न होने पर इमामचौक मुतवल्ली एक्शन कमेटी ने पुलिस, जिला प्रशासन व नगर निगम सभी का किया धन्यवाद
- कम्पोजिट शराब की दुकान में लाखों की चोरी
- यातायात पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 941 वाहनों का किया चालान
- गैर इरादतन हत्या के मामले अपराधी को 10 वर्ष का कारावास
- महिला सिपाही की शिकायत से मचा हड़कंप, इंस्पेक्टर पर गंभीर आरोप, एसएसपी ने दिए जांच के आदेश
- निर्माता गुरुविंदर सिंह और निर्देशक संजीत कुमार की फिल्म ‘किस्मत कनेक्शन’ का ट्रेलर शुजाय म्यूजिक ने किया रिलीज
- असामाजिक तत्व ने बाबा साहब की प्रतिमा की उंगली तोड़ी जनता में आक्रोश
- मारपीट और जान से मारने की धमकी का केस दर्ज