नगर पंचायत कर्मियों को वितरित किया गया रेनकोट
गोला।नगर पंचायत बड़हलगंज के 155 कर्मियों को विधायक चिल्लूपार राजेश त्रिपाठी और उपजिलाधिकारी गोला केसरीनंदन तिवारी ने बरसात से बचने के लिये रेनकोट वितरित किया।
शुक्रवार को नगर पंचायत बड़हलगंज के सभागार में नगरपंचायत कर्मियों को रेनकोट वितरित करते हुये विधायक राजेश त्रिपाठी ने नगरपंचायत अध्यक्ष प्रीति उमर और उनके प्रतिनिधि महेश उमर की सराहना करते हुये कहा कि इनकी कर्मठता और नगर के प्रति सकारात्मक सोच से नगर पंचायत बड़हलगंज विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। उपजिलाधिकारी गोला ने कहा उ.प्र. सरकार प्रदेश के सभी नागरिकों और कर्मचारियों के हित के लिये तमाम योजनायें चला रही है। उन्होंने सभी कर्मियों को उनका कार्य निष्ठा से करने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी शिवकुमार, सभासद वीरेंद्र गुप्ता बीरू, दीपक शर्मा, सुदीप वर्मा, राकेश राय, रवि साहनी, सभासद प्रतिनिधि रामदास मद्देशिया, अरविंद सिंह, तब्बसुम बानो, सुरेश उमर, बृजेश उमर, प्रशान्त शाही, आलोक तिवारी आदि मौजूद थे।