बिग ब्रेकिंग कुशीनगर
भाजपा नेता के बाइक को स्कूली बस ने मारी टक्कर
ओवरटेक करने के दौरान पीछे से बस ने बाइक में मेरी टक्कर
बस में फसी बाइक 15 मीटर घसीटता रहा, बस में सवार बच्चों के शोर पर चालक ने रोकी बस
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के जिला सह संयोजक है भाजपा नेता अरुण कुमार मिश्र
बाइक से खेत में रोपनी कराने जा रहे थे भाजपा नेता
ग्रामीणों ने घायल को उठाकर ब्रेच पर लिटाया, परिजन ले गये अस्पताल
बाई पैर सड़क पर घसीटने से जख्मी होकर टूटा
पटहेरवा थाना क्षेत्र के गांव करजहा मोड़ के पास की घटना