अंग्रेजी गुलामी और अराजकता के विरुद्ध भगत सिंह थे आदर्श – महेश उमर
जयन्ती पर शहीद भगत सिंह को अर्पित किया गया श्रद्धासुमन
ब्यूरो प्रभारी —-विनय तिवारी
बड़हलगंज/गोरखपुर (निष्पक्ष टुडे)अंग्रेजी हुकूमत की गुलामी, अन्याय और अत्याचार के विरुद्ध मजबूत आवाज उठा जनसामान्य को आजादी के लिये जागरूक करने वाले शहीदे आजम सरदार भगत सिंह भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन के आदर्श थे।
शनिवार को नगर पंचायत बड़हलगंज के सभागार में सरदार भगत सिंह की जयन्ती पर आयोजित समारोह में अपने विचार व्यक्त करते हुये चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर ने उक्त उदगार व्यक्त करते हुये कहा कि “इंकलाब जिन्दाबाद” का उनका नारा क्रांतिवीरों के लिये महामंत्र बन गया था, आज भी उनका यह नारा अन्याय के विरुद्ध एक मजबूत आवाज है।
इस अवसर अधिशासी अधिकारी शिवकुमार, व्यापार मंडल अध्यक्ष श्रीकांत सोनी, भाजपा नेता विनय तिवारी, गुड्डू मिश्रा, अरविंद सिंह, सभासद दीपक शर्मा, रामदास मद्धेशिया, लक्ष्मण निषाद, दीपक गौड़, शंकर सोनकर, राजीव मिश्रा, अमूल चंद दुबे, वीरेंद्र गुप्ता, खुर्शीद अहमद, राकेश राय, ऋषि चंद सहित दिलीप निगम, सुरेश कुमार, दीपक त्रिपाठी, हरिकेश यादव, सुनील कुमार, रविंद्र कुमार, महेश पटेल, उमेश यादव, पारस निगम आदि लोगों ने शहीदे आज़म को अपना श्रद्धासुमन अर्पित किया।