“खजनी कस्बे में फल के आड़ में होता था गांजा का तस्करी पुलिस ने पड़कर भेजा जेल”
ब्यूरो प्रभारी: संतोष कुमार त्रिपाठी खजनी गोरखपुर।
खजनी पुलिस को मिली बड़ी सफलता लगभग 25 किलो गांजे के साथ युवक गिरफ्तार, भेजा गया जेल इसके पहले भी एनडीपीएस में युवक का पूराना आपराधिक इतिहास रहा है। खजनी थाने की पुलिस को बुधवार को बड़ी सफलता मिली है।
खजनी थाना क्षेत्र के उनवल चौकी के अंतर्गत मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी खजनी अनूप सिंह के देखरेख में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 25 किलो गांजा के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। थाने में विधिक कार्रवाई के बाद आरोपी युवक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर खजनी के बिजली पावर हाउस के पास ईंट भट्ठे के बंगल में खजनी पुलिस ने बाइक के पीछे कर कार्टून (गत्ते) में बांध कर सामान लेकर संदिग्ध युवक उनवल कस्बे की ओर आ रहा था। अचानक सामने पुलिस टीम को देखकर युवक ने अपनी बाइक की स्पीड बढ़ा दी, लेकिन पहले से ही तैयार पुलिस टीम ने उसे घेर कर पकड़ लिया। युवक से जब गत्ते में मौजूद सामान दिखाने के लिए कहा गया तो वह तैयार नहीं हुआ, उसने बताया कि दुकान के लिए जरूरी सामान ले कर जा रहा है। लेकिन पुलिस टीम के द्वारा जब थोड़ी सी सख्ती दिखाते हुए गत्ते को खोल कर जांच की गई तो भीतर प्लास्टिक से पूरी तरह से पैक दो बंडल बरामद हुए जिसे खोल कर देखने पर भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ, जिसका कुल वजन लगभग लगभग 25 किलो कीमत लगभग 5 लाख रूपए बताई गई है।
क्षेत्राधिकारी खजनी उदय प्रताप सिंह के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने पकड़े गए प्रतिबंधित मादक पदार्थ गांजा के साथ युवक को गिरफ्तार कर लिया और उसे खजनी थाने में ले आई।
युवक की शिनाख्त नीरज मद्धेशिया 35 वर्ष पुत्र कौशल मद्धेशिया निवासी लुचुई थाना सहजनवां के रूप में की गई। गांजा तस्कर खजनी में फल बेचने के आड़ में गांजा का काम जोरो से करता था। थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने बताया कि गिरफ्तार युवक गांजा तस्करी के आरोप में पहले भी जेल जा चुका है।
युवक को पकड़ने वाली पुलिस टीम में चौकी इंचार्ज राजीव तिवारी, कांस्टेबल सचिन कुमार, वरूण पांडेय, सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर पुलिस ने विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि क्षेत्र में इतनी बड़ी मात्रा में कभी गांजा बरामद नहीं किया गया है, पहली बार खजनी पुलिस को इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है।