संवाददाता– एस. पी. सिंह
गोरखपुर/सहजनवा ।
हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के देवरिया निवासी रामअशीष पुत्र मुन्नालाल ने पुलिस को तहरीर देकर, उनकी बकरी के बच्चे पर मोटरसाइकिल चढ़ाकर मार डालने और उलाहना देने पर धमकी देने के मामले में गाव के ही पिता-पुत्र पर हरपुर बुदहट थाने पर रविवार को मुकदमा दर्ज कराया है ।
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि देवरिया गाव के अनिल पुत्र श्यामदेव ने अपनी मोटरसाइकिल से मेरे घर के सामने बकरी के बच्चे को चढ़ाकर मार डाला । जब मैं इस बात का उलाहना दिया तो अनिल के पिता शायमदेव ने कहा कि जैसे तुम्हारी बकरी के बच्चे को मारा है, तुम्हे भी मर डालेंगे । डरे सहमे रामअशीष ने स्थानीय थाने पहुंचकर पुलिस को सारी आप बीती बताई । पुलिस ने आरोपी अनिल और उसके पिता शायमदेव पर बीएनएस की धारा 325, 352 और 351 (3) के तहत मुकदमा दर्ज किया है ।