सड़क पर पार्किंग से आवागमन बाधित,
ब्यूरो प्रभारी —-विनय तिवारी
बड़हलगंज/गोरखपुर (निष्पक्ष टुडे) उपनगर में अतिक्रमण के चलते जाम की समस्या उत्पन्न है। बाजार में सड़क तक लगने वाली दुकानों तथा आने वाले ग्राहकों के वाहनों के बेतरतीब खड़ा करने से प्रतिदिन जाम लग रहा है। जिससे आवागमन बाधित हो रहा है।
उपनगर के पटना चौराहे से कस्बे के अंदर जाने वाली रास्ते पर बेतरतीब गाडिय़ों के खड़े होने की वजह होने वाली जाम में आम जनता काफी परेशान हो रहे हैं। पटना चौराहे से कस्बे के अंदर जाने वाले रास्ते पर केवल एक ही स्थान पर 20 मीटर के क्षेत्र के अंदर जाम की समस्या सर्वाधिक है। इस समय लगन शुरू होने से स्थिति और भी भयावह हो गई है। जिसके कारण लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जब कस्बे के तमाम स्कूलों की छुट्टी होती है और उन स्कूली बच्चों के गाड़ियां जब इस रास्ते से गुजरती है तो बच्चे इसी जाम में घंटो फंसे रहते हैं। कस्बे के अंदर जाने वाले रास्ते पर पहले यह स्थिति नहीं थी लेकिन विगत कुछ वर्षों में इस रोड पर काफी दुकानें खुल गयीं और जो भी रिहायशी घर थे वह व्यावसायिक दृष्टिकोण से अपने घरों को उन लोगों ने कटरा में बदल दिया है। स्थिति यह है कि इन दुकानों पर जब ग्राहक आते हैं तो अपनी गाड़ी सड़क पर बेतरतीब छोड़ देते हैं जिसकी वजह से आए दिन जाम की स्थिति बन जाती है। नियम यह है कि यदि आप अपने मकान को कटरे में बदलकर व्यवसायीकरण करते हैं तो पार्किंग की भी व्यवस्था करनी होती है लेकिन यहाँ पार्किंग न होने से सड़क पर ही वाहन खड़े रहते है। अगर एक भी चार पहिया गाड़ी इस रास्ते पर आ जाती है तो जाम की स्थिति बन जाती है। लोग काफी देर तक जाम में फंस कर परेशान होते हैं,
नगर पंचायत द्वारा जारी होगा नोटिस
बड़हलगंज। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि महेश उमर ने कहा कि पहले से चौड़ी सड़क बन जाने के बाद भी लोग सड़कों पर अतिक्रमण कर रहे हैं। ऐसे लोगों को चिह्नित कर जल्द ही नोटिस जारी किया जाएगा।