चिल्लूपार विधायक ने किया वृक्षारोपण
गोला। सरयू अमृत महोत्सव के तहत सम्राट अशोक मौर्य स्मृति में पूरे चिल्लुपार के सभी २९ न्याय पंचायतों में होने वाले माँ के नाम एक पेड़ वृहद् वृक्षारोपड़ अभियान के तहत चिल्लूपार के विधायक राजेश त्रिपाठी ने गोला ब्लॉक के ग्राम सभा नेवाईजपार में प्राथमिक विद्यालय और ग्राम सभा भर्रोह में पूर्व माध्यमिक विद्यालय के परिसर में अपने मित्र मण्डल और भाजपा संगठन के साथियों संग वृक्षारोपण कर बाग लगाया.

इस दौरान विधायक राजेश त्रिपाठी ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम आपके लिए नहीं आये हैं आपके आने वाले बच्चों के लिए और आने वाले नस्लों के लिए आप सब के बीच आया हूँ. जिस तेज़ी से पेड़ कट रहे है आने वाले समय में आक्सीजन की भारी कमी होने वाली है. पर्यावरण में तेज़ी से बदलाव हो रहा है इसी लिये हम आप सब आपके बीच वृक्षारोपण अभियान के तहत बाग लगाने आया हूँ. इस अभियान को जन जागरण बनाने के लिए हम आप सभी का आह्वान करने आये है कि इस वृक्षारोपण को ट्री गार्ड के साथ अपने माँ के नाम एक पेड़ लगायें जिससे पेड़ की सुरक्षा भी हो सके, इस अवसर पर मुख्य रूप से इस वृक्षारोपण के संयोजक आनंद चंद , वरिष्ठ भाजपा नेता सृंजय मिश्रा, चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर, प्रशान्त शाही, पूर्व ज़िला पंचायत सदस्य श्री राम यादव , आचार्य वेद प्रकाश त्रिपाठी, देवेश निसाद मण्डल अध्यक्ष गोला, ज़िला पंचायत सदस्य बालचंद सोनकर, प्रदुम्न दूबे प्रधान, अतुल शाही, रमेश शाही, मनोज मल्ल, राजेंद्र सिंह , गिरजेश पासवान प्रधान, राज बहादुर सिंह, प्रधान आनंद यादव, अजय मिश्रा, राघव मिश्रा, टुन्नू दूबे , अशोक दूबे अध्यक्ष ब्लॉक हिंदू युवा वाहिनी, जय शंकर तिवारी मण्डल महामंत्री , रामज्ञा निसाद, जगदंबा पांडेय, विनोद राय, विद्याधर पांडेय , मनोज तिवारी, रवींद्र दूबे , श्याम सुंदर दूबे, अष्टभुजा सिंह, सतीश दूबे, विनोद मौर्य, बबलू दूबे , आदित्य पांडेय , उपेन्द्र यादव , सत्यवान सिंह , रामाश्रय जयसवाल, शिव कुमार सिंह, जेपी यादव, सतीश सिंह, पंकज शर्मा, मुकेश दूबे, ओम प्रकाश, आलोक पांडेय, रंजित रावत, अनिल राय, अशोक मिश्रा, मिथलेश सिंह, सूरज दूबे के साथ समस्त क्षेत्र वासी मौजूद रहे.
https://youtube.com/@nt_news?si=t5PBb4Ydhl-ZJ3FC
https://nishpakshtoday.in/police-line-mai-manaya-gaya-police/ NTnews
https://nishpakshtoday.in/wp-login.php?redirect_to=https%3A%2F%2Fnishpakshtoday.in%2Fwp-admin%2Fpost.php%3Fpost%3D14936%26action%3Dedit&reauth=1