चौरीचौरा थाना क्षेत्र के डुमरी खुर्द गांव के पास शनिवार को ट्रेन से कटकर एक युवक और एक महिला की मौत हो गई। पुलिस और जीआरपी द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया गया है, लेकिन मृतकों की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है।
घटना शनिवार शाम पांच बजे की है, जब बिहार सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस के ड्राइवर ने रेलवे लाइन पर शवों को देखा और सरदारनगर के स्टेशन मास्टर को इसकी सूचना दी। इसके बाद चौरीचौरा पुलिस और जीआरपी मौके पर पहुंचे।
मृतका विवाहित थी, उसकी मांग में सिंदूर था और हाथों में चूड़ियां थीं। वह लाल रंग की मैक्सी पहने हुए थी और हाथ पर कलावा बंधा हुआ था। युवक काले रंग की जीन्स पहने था। दोनों शवों की हालत क्षत-विक्षत थी।
एसपी नार्थ जीतेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मृतकों की पहचान की कोशिश की जा रही है। इस घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।