संवाददाता– एस.पी. सिंह
गोरखपुर/सहजनवा ।
हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के बुदहट टोला, नगरा गाव के काली मन्दिर पर आयोजित देवी जागरण व भंडारे में क्षेत्रीय विधायक सहजनवा प्रदीप शुक्ला पहुंचे, और यहां पर उन्होंने प्रसाद ग्रहण किया । विधायक ने कहा कि प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय लोगो की सहभागिता रहती है । ऐसे कार्यक्रमो से आपसी प्रेम को बढ़ावा मिलता है । कार्यक्रम के आयोजनकर्ता नारद शुक्ला ने बताया कि, गांव की सुख शांति के लिए हर साल पूजा व भंडारे का आयोजन किया जाता है ।