संवाददाता– एस.पी. सिंह
गोरखपुर/सहजनवा ।
सरकार ने किसानों के सुविधा के लिए जगह जगह धान क्रय केंद्र खोल रखा है । जिससे किसान अपने धान को क्रय केंद्रों पर ले जाकर समय से बेच सके । इसके अलावा सरकार ने जिम्मेदारों को निर्देश दिए है कि, गांव में पहुंच कर किसानों से संपर्क करे और उन्हें अपने धान को क्रय केंद्रों पर ले जाने के लिए प्रोत्साहित करे । शनिवार को विपणन अधिकारी पाली, पवन पाल सिंह ने पाली ब्लाक के ग्राम पंचायत नेवास जाकर किसान पुजारी तिवारी, महेंद्र तिवारी, छोटकु तिवारी से संपर्क साधा और उन्हें आश्वासन दिया कि अपने धान को समय से क्रय केंद्र पर लाए, जिससे खरीद किया जा सके । खरीद के बाद उसका भुगतान भी समय से करा दिया जायेगा ।