डीएम ने दिलाई संविधान दिवस की शपथ,
जिलाधिकारी ने संविधान दिवस पर दिलाई शपथ, अधिकारी-कर्मचारी रहे मौजूद,
संविधान दिवस पर डॉ. भीमराव अंबेडकर को दी गई श्रद्धांजलि,
कलेक्ट्रेट सभागार में संविधान दिवस का आयोजन, बंधुत्व की शपथ ली गई,
संविधान दिवस: भारत को लोकतांत्रिक गणराज्य बनाए रखने का संकल्प,
डीएम कृष्णा करुणेश ने किया संविधान दिवस का नेतृत्व,
संविधान दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद अधिकारियों और कर्मचारियों को संविधान दिवस की शपथ दिलाई। इस दौरान जिलाधिकारी ने शपथ लेते हुए कहा, “हम भारत के लोग, भारत को एक सम्पूर्ण प्रभूत्व सम्पन्न समाजवादी, पंथ निरपेक्ष लोकतान्त्रिक गणराज्य बनाने के लिए तथा इसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समानता प्राप्त करने के लिए, और इन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता एवं अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुत्व की भावना को बढ़ावा देने के लिए दृढ़ संकल्प होकर अपने संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं।”
इस मौके पर एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी सुशील कुमार गौड़, सिटी मजिस्ट्रेट हिमांशु वर्मा, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष दामोदर पाठक समेत कलेक्ट्रेट के राजपत्रिक अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।