संवाददाता– एस. पी. सिंह
गोरखपुर/सहजनवा ।
गीडा थाना क्षेत्र के गीडा के एक फैक्ट्री में मजदूरी करने वाले तीन भाई की गाड़ी खड़ा करने को लेकर मनबढ़ो ने लाठी डंडे से पीटकर घायल कर दिए । पुलिस ने एक नामजद तथा 12 से 15 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है । मिली जानकारी से नीरज सिंह निवासी मरीकोटला बाग़राय जिला प्रतापगढ़ जो गीडा स्थित एक फैक्ट्री में अपने दो अन्य भाईयों के साथ मजदूरी करता है । गाड़ी खड़ा करने को लेकर हरनही थाना खजनी निवासी एक व्यक्ति भी इसी फैक्ट्री में मजदूरी करता है । गाड़ी खड़ा करने को लेकर इससे विवाद हो गया तो उसने 12 से 15 अज्ञात लोगों को बुला दिया, और लाठी डंडे से पीटकर घायल कर दिया । जिसमे पीड़ित के भाई धीरज सिंह का सिर फटने से वह बेहोश हो गया ।
पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर बबलू पांडे निवासी हरनही थाना खजनी तथा 12 से 15 अज्ञात के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के प्रयास, मारपीट, अंगभंग करना, जान से मारने की धमकी देने, तथा बलवा का केस दर्ज कर लिया है ।