गोरखपुर मैरेज हाउस ओनर्स वेलफेयर एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
मैरेज हाउस एसोशिएशन सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़ कर लेता है हिस्सा-एस ए रहमान
पर्यावरण को बेहतर बनाए रखने के लिए पदाधिकारी ने किया वृक्षारोपण
गोरखपुर । गोरखपुर मैरेज हाउस ओनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह हैप्पी मैरेज हाउस में आयोजित किया गया । जिसमें अध्यक्ष एस ए रहमान, महामंत्री संजय श्रीवास्तव ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील त्रिपाठी ,कोषाध्यक्ष विशाल सिंह समेत तमाम पदाधिकारी ने पद और गोपनीयता की शपथ लिया । इस अवसर पर निर्वाचित पदाधिकारी ने पौधारोपण भी किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव विशिष्ट अतिथि उर्दू अकादमी के चेयरमैन चौधरी कैफुल वारा व व्यापारी कल्याण बोर्ड की उपाध्यक्ष व राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त पुष्प दंड जैन ,चेंबर ऑफ ट्रेडर्स के अध्यक्ष अनूप अग्रवाल रहे ।
मीडिया से बात करते हुए अध्यक्ष एस ए रहमान ने कहा कि आज संगठन के पदाधिकारी ने शपथ लिया है कि वह समाज में गरीब लड़कियों की शादी का खर्च उठाया जाएगा और मैरेज हॉल निशुल्क उन्हें दिया जाएगा । संगठन ने एक स्क्रीनिंग कमेटी भी बनाई है जिसके चेयरमैन अतुल श्रीवास्तव रहेगें उनके साथ सात लोगों को कमेटी है। उनके डिसीजन को सभी लोग मानेंगे। एशोसिएशन सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता है महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा कि संगठन जाड़े में कंबल वितरण और आज हम लोगों ने पर्यावरण को बेहतर बनाए रखने के लिए पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया है। महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव ने कहा कि मैरेज हाउस एशोसिएशन के पदाधिकारी का आज शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । संगठन सामाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेता है हमारी सभी से अपील है कि शहर को साफ स्वच्छ व सुंदर बनाए रखने में अपना सहयोग दें कूड़े को इधर-उधर ना फेक करके कूड़ा गाड़ी में ही कूड़ा दे। तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है लेकिन कहीं भी जल जमाव की समस्या उत्पन्न नहीं होने दी गई है यह जनता का सहयोग ही है।