संवाददाता– एस. पी. सिंह
गोरखपुर/सहजनवा ।
हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के हरपुर-बुदहट चौराहे पर उस समय अफरातफरी मच गई जब अनियंत्रित होकर कार चालक ने चौराहे के फुटपाथ पर सब्जी की दुकान को रौंदते हुए टंकी में जा कर घुस गई ।
हरपुर-बुदहट चौराहे पर बुधवार को शाम पांच बजे के करीब एक कार चालक अनियंत्रित होकर सब्जी की दुकान को रौंदते हुए दुकानदार वाजिद अली पुत्र जनीफ को घसीट दिया । जिससे वाजिद अली को घायल करते हुए प्रमोद शर्मा पुत्र ब्रम्हा नन्द शर्मा की टंकी में कार घुस गई । जिससे दुकान में बैठे रामनाथ यादव जो हरपुर गांव का चौकिदार भी है, गंभीर रूप से घायल हो गए । घायलों को मौजूद ग्रामीणों ने सरकारी अस्पताल सहजनवां भिजवाया । जहां दोनों घायलों वाजिद अली और रामनाथ यादव की हालत चिंताजनक बनी हुई है । प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर ने दोनों घायलों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है । सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच कर भीड़ को नियंत्रित करते हुए कार को थाने में ले आई । लेकिन कार चालक फरार हो गया ।
थानाध्यक्ष महेश कुमार चौबे ने बताया कि कार को खींच कर कस्टडी में ले लिया गया है ।