ब्यूरो प्रभारी —-विनय तिवारी
बड़हलगंज /गोरखपुर (निष्पक्ष टुडे) बड़हलगंज स्पर्श हास्पिटल के तत्वावधान में ग्राम मदरिया में सिद्ध पीठ मदरिया मंदिर पर रविवार को निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इसमें चार सौ मरीजों के सेहत की जांच निःशुल्क की गई। मरीजों को आवश्यकतानुसार निःशुल्क दवाइयां भी बांटी गईं।
बड़हलगंज कस्बे के पटना चौराहे पर स्थित स्पर्श हास्पिटल के डायरेक्टर व प्रसिद्ध सर्जन डॉ राम जायसवाल निर्देश पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में डॉ राम जायसवाल, डॉ रूपाली नायक व डॉ अभिषेक मिश्र ने लगभग चार सौ मरीजों के सेहत की जांच व आवश्यकतानुसार निःशुल्क दवाइयां भी बांटी। डॉ राम ने आए हुए मरीज़ों व उनके परिजनों को संदेश देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की बीमारी में लापरवाही नुक़सानदायक है इसलिए हर मरीज़ को हर मर्ज़ को गम्भीरता से लेना चाहिए और समुचित उपचार कराना चाहिए वहीं पीठाधीश्वर श्रीश दास जी महाराज ने कहा कि आज भागदौड़ भरे जीवन में हर व्यक्ति किसी न किसी रोग से पीड़ित है। ग्रामीण क्षेत्रों में अनेकों कमजोर परिवार भी हैं, जो पैसे के अभाव में न तो अपने मर्ज की जांच करा पाते हैं और न ही चिकित्सकों से सही सलाह लेने का साहस ही जुटा पाते हैं। ऐसे में इस तरह के निशुल्क स्वास्थ्य शिविरों की अपरिहार्य आवश्यकता है।
इस दौरान अजय जायसवाल, धर्मराज सोनकर, मनोज यादव, सुमन यादव, रोहित जायसवाल, बब्लू यादव, राशिद अंसारी, विनय यादव, अमित मद्धेशिया व प्रधान महेन्द्र शर्मा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।