गोरखपुर, बेलघाट थाना क्षेत्र – गोरखपुर जनपद के बेलघाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला बेलघाट-कुरी मार्ग जर्जर अवस्था में पहुँच चुका है। सड़क पर गड्ढों की भरमार है और बारिश के मौसम में यह समस्या और भी विकट हो जाती है।
इस मार्ग की दुर्दशा के चलते स्थानीय लोगों को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़कों की खराब स्थिति के कारण वाहनों का आवागमन भी बाधित हो गया है, जिससे न केवल लोग घायल हो रहे हैं, बल्कि समय की भी हानि हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग की मरम्मत के लिए उन्होंने कई बार प्रशासन से गुहार लगाई है, परंतु अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
सड़क मरम्मत की मांग को लेकर ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन भी किया है, ताकि प्रशासन के संज्ञान में ये मामला आ जायें।