सूचना, प्रकाशन एवं जनसंपर्क केंद्र
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय
कुलपति ने नए शैक्षणिक सत्र की शुरूआत पर अधिष्ठातागण तथा विभागाध्यक्षगण की बैठक को किया संबोधित.
स्नातक तथा परास्नातक प्रोग्राम के विद्यार्थियों को फाइनल मार्कशीट जल्द होगी उपलब्ध
गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो पूनम टंडन ने आज नए शैक्षणिक सत्र की शुरूआत पर अधिष्ठातागण तथा विभागाध्यक्षगण की बैठक को संबोधित किया।कुलपति एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार समय से नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत की बधाई का शुभकामनाएं दी।
95% पाठयक्रमों के परीक्षा परिणाम घोषित
बैठक को सम्बोधित करते हुए कुलपति ने कहा कि 95% पाठयक्रमों के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। बाकी परीक्षा परिणाम भी जल्द घोषित किए जाएंगे। इसके साथ ही कोशिश है कि जल्द ही स्नातक तथा परास्नातक प्रोग्राम के विद्यार्थियों को उनकी फाइनल मार्कशीट को दे दिया जाए। कुलपति ने कहा कि 30 अगस्त को प्रस्तावित दीक्षांत समारोह के पहले सभी मार्कशीट और डिग्रियां विद्यार्थियों को प्रधान कर दी जाएगी।
*स्कॉलरशिप के लिए 75% उपस्थिति अनिवार्य*
कुलपति ने कहा कि सभी विद्यार्थियों को यह सूचित कर दिया जाए की सरकार के निर्देशानुसार स्कॉलरशिप के लिए विद्यार्थियों की 75% उपस्थिति अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अध्यक्ष यह सुनिश्चित करें कि विद्यार्थियों की उपस्थिति शिक्षकों द्वारा ली जाए तथा प्रत्येक सप्ताह उसे अपलोड किया जाए।
हर विभाग में संचालित हो प्लेसमेंट सेल
कुलपति ने विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट सेल के समन्वयक को निर्देशित किया कि वह विभागाध्यक्षगण के सहयोग से सुनिश्चित करें कि हर विभाग में प्लेसमेंट सेल सुचारू रूप से संचालित हो।
प्रतिदिन विद्यार्थियों से मिलने का एक समय हो निर्धारित
कुलपति ने निर्देशित किया कि सभी अधिष्ठातागण तथा विभागाध्यक्षगण यह सुनिश्चित करें कि वो प्रतिदिन विद्यार्थियों से मिलने का एक समय निर्धारित हो।
Trending
- 15 फीट लंबे अजगर को बच्चों ने बनाया खिलौना
- ब्राह्मण महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक गाना सोशल मीडिया पर वायरल
- पर्यावरण को बचाना है तोवृक्षारोपण है सबसे जरूरी, स्वच्छता का भी रखें ध्यान
- लखनऊ हाईकोर्ट ने यूपी के 5000 स्कूलों के मर्जर के खिलाफ दायर याचिका खारिज कर दी है
- 26/11 के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा ने PAK, ISI और लश्कर पर किए कई खुलासे
- सगा भाई बनकर जालसाज ने की 150 करोड़ की जालसाजी
- मानवता के उपासक और सिद्धांतवादी थे डा: मुखर्जी – राजेश त्रिपाठी
- शिल्पी राज और माही श्रीवास्तव का इस साल का पहला बोलबम गीत ‘दूल्हा दिहा अपने जइसन’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज