संवाददाता– एस.पी. सिंह
गोरखपुर/सहजनवा ।
रविवार को हियुवा कैम्प कार्यालय पर नेत्र जांच शिविर लगाया गया । जिसमें गोरक्षनाथ मेडिकल कालेज रिसर्च सेंटर व चिकित्सालय के डा कर्नल हिमांशु दीक्षित, शशांक कुमार श्रीवास्तव,डा पवन कुमार पांडेय, डा देवेन्द्र द्विवेदी, डा जेके मिश्र ने 300 मरीजों के आखों की जांच कर दवा दी । साथ कुछ मरीजों को मोतियाबिंद की शिकायत पर आपरेशन की सलाह देकर चिन्हित किया गया । शिविर में विधायक प्रदीप कुमार शुक्ल, पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री अश्वनी त्रिपाठी, उदयभान सिंह, प्रेमपाल गुप्ता, ज्ञानेन्द्र मिश्र, ध्रुव गौङ, मयंक त्रिपाठी समेत अन्य मौजूद रहे ।