शाही ग्लोबल हॉस्पिटल 36 बच्चों का निशुल्क हार्ट सर्जरी कराएगा
आज शाही ग्लोबल हॉस्पिटल में एडवांस पेडियाट्रिक कार्डियोलॉजी का कैंप लगा था, जिसमें दिल्ली फोर्टिस एस्कॉर्ट हार्ट इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर तथा पेडियाट्रिक कार्डियोलॉजी के विभाग अध्यक्ष डॉ नीरज अवस्थी आए थे आज कूल 92 बच्चों के हृदय का चेकअप हुआ. इकोकार्डियोग्राफी के साथ हृदय से संबंधित अन्य जांचे हुई . 92 बच्चों में 36 बच्चे ऐसे पाए गए हैं जिन्हें हृदय के ऑपरेशन की आवश्यकता है .
बच्चों में हृदय की बीमारी का ऑपरेशन काफी महंगा पड़ता है अतः इसकी मदद के लिए मुख्यमंत्री निधि ,संसध निधि ,के साथ अन्य सामाजिक संगठन के सहयोग से किया जाता है . पुज्य योगी आदित्य नाथ जी महाराज माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के जनता दरबार में अभी तक जो भी गया है उसे कुछ न कुछ सहायता मिला है , पैसे के अभाव मे अभी तक किसी का इलाज नहीं रुका है
अभी तक 600 से ज्यादा बच्चों के हृदय का ऑपरेशन हो चुका है. सबसे आश्चर्य की बात है की बाबा गोरखनाथ के आशीर्वाद से अभी तक सभी बच्चे ठीक रहे, 100% इलाज सफल रहा .एक भी कैजुअल्टी या मृत्यु नहीं हुई .बच्चों के हृदय का ऑपरेशन इतना जटिल होने के बाद भी इस तरह के सफलता मिली .
जिसमें जो गरीब, निर्धन असहाय हैं उनकी मदद शाही ग्लोबल हॉस्पिटल किसी ने किसी के सहयोग से खुद करता है .शाही ग्लोबल अस्पताल के निदेशक डॉ शिव शंकर शाही का मानना है कि जब तक संभव है बच्चों को दिल का दर्द नहीं होने दिया जाएगा बच्चों में दिल की बीमारी उनके खान-पान या रहन सहन से नहीं होता है यह बीमारी माता-पिता के द्वारा या तो अनुसांगिक के रूप में आता है या जब बच्चा मां के गर्भ होता है तब कुछ गलत दवा के सेवन या खानपान से होता है .इस बीमारी में बच्चों का कोई दोष नहीं है. इन नन्हे मुन्ने बच्चों को यह दिल का दर्द गिफ्ट के रूप में प्राकृतिक या समाज द्वारा दिया जाता है आज समाज में प्रदूषण इतना फैल चुका है कि हमको फ्री में मिलने वाला पानी और हवा भी दूषित है खान-पान की किसी भी वस्तु पर विश्वास नहीं किया जा सकता है लोग आगे बढ़ाने तथा समाज में अच्छा दिखने के चक्कर में समय से शादी विवाह नहीं करते हैं स्वास्थ पर ध्यान नहीं देते हैं जिसका प्रतिफल कई बार इन बच्चों को भुगतना पड़ता है.
Trending
- मोहर्रम का जुलूस सकुशल संपन्न होने पर इमामचौक मुतवल्ली एक्शन कमेटी ने पुलिस, जिला प्रशासन व नगर निगम सभी का किया धन्यवाद
- कम्पोजिट शराब की दुकान में लाखों की चोरी
- यातायात पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 941 वाहनों का किया चालान
- गैर इरादतन हत्या के मामले अपराधी को 10 वर्ष का कारावास
- महिला सिपाही की शिकायत से मचा हड़कंप, इंस्पेक्टर पर गंभीर आरोप, एसएसपी ने दिए जांच के आदेश
- निर्माता गुरुविंदर सिंह और निर्देशक संजीत कुमार की फिल्म ‘किस्मत कनेक्शन’ का ट्रेलर शुजाय म्यूजिक ने किया रिलीज
- असामाजिक तत्व ने बाबा साहब की प्रतिमा की उंगली तोड़ी जनता में आक्रोश
- मारपीट और जान से मारने की धमकी का केस दर्ज