गोरखपुर नगर निगम में आज नगर आयुक्त द्वारा पथ प्रकाश विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सोलर सिटी योजना के तहत महानगर के सभी वार्डों में लगाई जा रही सोलर लाइट्स, हाईमास्ट लाइट्स, और स्मार्ट सोलर लाइट्स की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। नगर आयुक्त ने निर्देश दिया कि खराब सोलर लाइट्स को तत्काल ठीक कराने के लिए संबंधित वैण्डर्स से समन्वय किया जाए और उनकी सूची पार्षदों को उपलब्ध कराई जाए।
1000 नई सोलर लाइट्स लगाने का प्रस्ताव भेजने का आदेश भी दिया। साथ ही, सीसीएमएस स्विचों का सर्वे कर उनकी मरम्मत और ब्रांडिंग का निर्देश दिया । बंद प्रकाश बिंदुओं को जल्द से जल्द ठीक करने और मकर संक्रांति (खिचड़ी मेला) की तैयारियों पर भी विशेष जोर दिया।
बैठक में अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह, प्रभारी अधिकारी संतोष मिश्रा, सहायक अभियंता मोहित गुप्ता, अवर अभियंता संजय कुमार और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।