ललित नारायण मिश्र रेलवे चिकित्सालय पर गंभीर मरीजों को भर्ती करने का आरोप, रेलवे कर्मी की पत्नी ने की शिकायत,
गोरखपुर। ललित नारायण मिश्र रेलवे चिकित्सालय पर गंभीर मरीजों को रेफर करने की बजाय भर्ती कर इलाज करने का आरोप लगाया गया है। इस मुद्दे को लेकर रेलवे कर्मी की पत्नी शशि सिंह ने सांसद रवि किशन, केंद्रीय राज्य मंत्री कमलेश पासवान और पूर्वोत्तर रेलवे के जीएम से शिकायत की है।
शशि सिंह ने बताया कि उनके पति अजय कुमार सिंह, जो रेल दावा अधिकरण गोरखपुर में कोर्ट मास्टर के पद पर कार्यरत हैं, करीब 13 माह से मुख कैंसर से पीड़ित हैं। इलाज गाजियाबाद के एक निजी अस्पताल में चल रहा है, जहां चार कीमोथेरेपी और 33 रेडियोथेरेपी की जा चुकी हैं। रेलवे अस्पताल ने ही उनके पति को इलाज के लिए गाजियाबाद रेफर किया था।
शशि सिंह ने आरोप लगाया कि अब ललित नारायण मिश्र अस्पताल के चिकित्सक गंभीर मरीजों को रेफर करने की बजाय उन्हें भर्ती कर इलाज करने का दबाव बना रहे हैं, जो मरीज के स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकता है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से इस मामले में जांच की मांग की है।