गोला थाना क्षेत्र के ग्राम लकुड़ी में एक युवक ने रविवार को दिन में फांसी लगा लिया जिससे उसकी मौत हो गयी। पुलिस के द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, अभी मृतक का शव घर आया भी नहीं था कि उसके के बड़े भाई ने भी रविवार की रात को उसी कमरे की कुंडी से फांसी लगाकर जान दे दी। परिजनों की सूचना पर पहुउची पुलिस ने बड़े भाई के शव को भी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
लकुड़ी निस्फी राय निवासी सत्यम (18) पुत्र राम गोविंद ने रविवार दिन को घर के अंदर कुंडी में साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। परिजन की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही के बाद लाश को पीएम के लिए भेज दिया था। अभी परिवार सत्यम की मौत से आहत और दुखी था कि मृतक का बड़ा भाई संदीप (25), जो मानसिक रूप बिमार रहता था, भाई की मौत से आहत होकर रविवार की रात को ही, उसी कमरे में उसी कुंडी के सहारे साड़ी का फंदा बनाकर खुदकुशी कर लिया।
सोमवार की सुबह जब बड़ा भाई किसी को नहीं दिखा तो परिजनो ने खोजते हुए जाकर देखा तो वह भी उसी कुंडी में फंदे के सहारे लटका हुआ था, जिससे उसके छोटे भाई ने आत्महत्या की थी, जिसे देखकर परिजनों पर दुःख का पहाड़ टूट पड़ा। सूचना देने पर थाना प्रभारी एवं क्षेत्राधिकार मौके पर पहुँच गये। पुलिस के द्वारा बड़े भाई के शव को भी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। परिवार में मृतकों की मां, एक बड़ी बहन एवं एक छोटी बहन रिया घर पर मौजूद थे, जबकी पिता बंगलौर में नौकरी करते हैं। सभी का रो-रो कर बुरा हाल है।
“प्रेम विवाह तो नहीं बना आत्महत्या का कारण….”
मृतकों के माँ के अनुसार छोटे बेटे सत्यम का बगल के टोले की एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिससे वह शादी करना चाहता था। लेकिन विजातीय होने के कारण दोनों के परिजन शादी के लिए तैयार नहीं थे। दोनों ने परिवार से छुप कर मंदिर में शादी कर लिया था व 7 मई को घर छोड़कर चले गयें थें। परिवार के दबाव में रविवार को तकरीबन 12 बजे दोनों घर लौट आयें। लेकिन शादी को लेकर हुए क्लेश आहत सत्यम ने तकरीबन 3 बजे फांसी लगाकर जान दे दी ।
“तीन दिन बाद छोटी बहन की थी शादी…”
तीन दिन बाद ही मृतकों की छोटी बहन रिया की शादी थी, जिसको लेकर घर में तैयारियां चल रही थी। लेकिन दोनों भाईयों के द्वारा फांसी लगा लेने से शादी मातम में बदल गयीं। वहीं पूरा परिवार टूट कर बिखर गया।
सीओ गोला का कहना है कि दोनो शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिवार के तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। पुलिस तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई करेगी। युवती के परिजनों के तरफ से भी अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है।