रविवार को विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल द्वारा शिव शक्तिलान में एक भव्य जनसभा, त्रिशूल दीक्षा और शोभायात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। विहिप के प्रांत प्रचारक दुर्गेश त्रिपाठी ने जानकारी दी कि इस आयोजन के तहत पहले जनसभा का आयोजन होगा, जिसके बाद त्रिशूल दीक्षा दी जाएगी। इसके बाद शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो पूरे क्षेत्र में धूमधाम से निकाली जाएगी।