गोरखपुर के थाना पिपराइच के तहत बैलों के भटहट पिपराईच मार्ग पर 10 साल के बच्चों द्वारा अवैध रूप से ट्रैक्टर ट्राली या अन्य गाड़ियों का संचालन तेज गति से किए जाने के कारण बड़ी दुर्घटनाओं का आशंका बना हुआ है। अवैध रूप से चलने वाले इन वाहनों को पुलिस विभाग निगरानी में नहीं लिया तो आने वाला समय बेकशूर राहगीरों का दुर्घटना होना संभावित है।

विद्यालय के ड्राइवर भी इस रोड पर अनटेंड और बिना वैध रजिस्ट्रेशन या पंजीयन के ही बच्चों से खचाखच भरे हुए विद्यालय वाहन को खर्राटे भरते हुए दौड़ाते हैं ।जो कभी बड़ी दुर्घटना का छोटे छात्र शिकार हो सकते हैं।
बिना मानक बिना ड्राइवरी लाइसेंस के छोटे छोटे नाबालिक बच्चे व आम नागरिक के लिए यह वाहन चालक खतरा बने हुए हैं।
जिला प्रशासन की जांच-पड़ताल आम नागरिक की मांग है।
https://youtube.com/@nt_news?si=t5PBb4Ydhl-ZJ3FC
https://nishpakshtoday.in/police-line-mai-manaya-gaya-police/ NTnews