ब्रेकिंग देवरिया,
ज्वेलर्स की दुकान का ताला तोड़ तिजोरी उठा ले गए नकाब पोश चोर,
तिजोरी में था लाखों का आभूषण,
लाखो के आभूषण नकाब पोश चोरों ने चुरा कर हुए फरार,
चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है,
महज थाने के कुछ दूर ढाले के समीप है ज्वेलर्स की दुकान,
मामला गौरीबाजार थाना क्षेत्र के वार्ड नम्बर आठ का है।