निर्देशक भीरुग बृन्दा की फूला एंटरटेनमेंट प्रस्तुत फ़िल्म ‘गंगोत्री’ का शुभ मुहूर्त संपन्न,
फ़िल्म निर्देशन और फ़िल्म लेखन में माहिर भीरुग बृन्दा कई फिल्मों का सफल लेखन निर्देशन करने की कड़ी में एक और फ़िल्म की शूटिंग करने जा रहे हैं, जिसका शुभ मुहूर्त धूमधाम से किया गया है।
फूला एंटरटेनमेंट प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म फ़िल्म गंगोत्री का निर्माण भव्य पैमाने पर किया जाने वाला है। जिसकी शूटिंग आगामी 13 दिसंबर से उत्तर प्रदेश के जिला भदोही में किया जाएगा। फ़िल्म के निर्माता श्याम पति हैं, जो बहुत ही बेहतरीन फ़िल्म का निर्माण कर रहे हैं। उनके उद्देश्य को कुशलतापूर्वक पूरा करने के लिए फ़िल्म के निर्देशन की बागडोर निर्देशक भीरुग बृन्दा संभाल रहे हैं। इस फिल्म के लेखक विजय कृति माला हैं, जिन्होंने बेहतरीन फ़िल्म की कथा, पटकथा व संवाद लिखा है। इस फ़िल्म के मुख्य कलाकार चन्दन सिंह, रक्षा गुप्ता, माया यादव, अर्जुन यादव, साहेब लाल धारी, रिंकू आयुषी, सागर राजा, रीना पाण्डेय, दिव्या सिंह, सूर्यभान तन्हा आदि हैं।
गौरतलब है कि फ़िल्म निर्माता श्याम पति मनोरंजन से भरपूर संपूर्ण पारिवारिक फ़िल्म का निर्माण करने के लिए फ़िल्म इंडस्ट्री में कदम रखे हैं। वे सिनेमाहॉल से लेकर टीवी चैनल पर हर वर्ग के दर्शक फ़िल्म देख सकें। वे फ़िल्म के निर्माण में हर पहलू पर बारीकी से ध्यान दे रहे हैं। उनके कदम से कदम मिलाकर फ़िल्म निर्देशक भीरुग बृन्दा चल रहे हैं। वे बहुत ही बेहतरीन फ़िल्म की मेकिंग और टेकिंग करने वाले हैं। इस फ़िल्म की शूटिंग भदोही के विभिन्न क्षेत्रों में भव्य पैमाने पर की जाएगी।