अर्थशास्त्र विभाग दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर में आज दिनांक 12.08.2024 को दीक्षारंभ सप्ताह कार्यक्रम का आरम्भ किया गया। जिसमें विभागाध्यक्ष तथा विभाग के शिक्षकों द्वारा स्नाकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं का स्वागत किया गया। विभागाध्यक्ष प्रो. संदीप कुमार ने विभाग में आयोजित दीक्षारंभ कार्यक्रम के शुरुआत में छात्रों को विश्वविद्यालय तथा विभाग की विशेषताओं के बारे में बताया और आगे यह बताया कि दीक्षारंभ कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को परिसर के साथ-साथ शिक्षक व विभाग के शैक्षणिक वातावरण व संस्कृति से भली-भांति परिचित कराना है। अर्थशास्त्र विभाग के वरिष्ठ आचार्य प्रो. करुणाकर राम त्रिपाठी ने छात्रों को बताया कि नियमित क्लास करना आपको विषय की गहराई से परिचित कराता है। विभाग के वरिष्ठ आचार्य प्रो. आलोक कुमार गोयल ने छात्रों को बताया कि विधार्थियों की सफलता और असफलता में शिक्षा और शिक्षण संस्थान को हमेशा जोड़कर देखा जाता है और आगे छात्रों को कोर्स की बारीकियों के बारे में समझाया। डॉ. राजू गुप्ता ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए छात्रों को नियमित क्लास के महत्व को गिनाया और एंटी रैगिंग के बारे में बताया तथा साथ ही अर्थशास्त्र परिषद की महत्ता को बताते हुए इसके द्वारा आयोजित किए जाने वाले विभिन्न सह-पाठ्येत्तर कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया। डॉ० अमित शर्मा ने विभागीय परंपरा के अनुरूप नियमित कक्षा में उपस्थित होने के लिए प्रेरित किया और उसके महत्व को समझाया। डॉ० वंदना अहिरवार ने विभागीय पुस्तकालय संबंधी तथा छात्रा कामन रूम की सुविधाओं से अवगत कराया। डॉ० मनीष कुमार ने प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए विभाग द्वारा किए जाने वाले प्रयासों से अवगत कराया। सभी शिक्षकों ने अपने उद्बोधन में विश्वविद्यालय द्वारा एंटी रैगिंग के लिए अपनाए जाने वाले कड़े नियमों से अवगत भी कराया। कार्यक्रम का संचालन डॉ० सत्यपाल सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर विभाग के शोध छात्र तथा नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं के साथ विभाग के सभी शिक्षक उपस्थित थे ।
Trending
- 26/11 के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा ने PAK, ISI और लश्कर पर किए कई खुलासे
- सगा भाई बनकर जालसाज ने की 150 करोड़ की जालसाजी
- मानवता के उपासक और सिद्धांतवादी थे डा: मुखर्जी – राजेश त्रिपाठी
- शिल्पी राज और माही श्रीवास्तव का इस साल का पहला बोलबम गीत ‘दूल्हा दिहा अपने जइसन’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज
- गोरखपुर में योग प्रशिक्षक तैयार कर रहे हैं योग गुरु डॉ० विनय मल्ल
- डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के विचारों को आत्मसात करने की जरूरत – आदित्यदेव मिश्र
- मुख्यमंत्री के साथ वृक्षारोपण, बेबीनार में नगर पंचायत बड़हलगंज हुए शामिल
- मोहर्रम की 10 वीं पर, इमाम हुसैन को कर्बला में शिद्दत के साथ की गई शहादत