ब्रेकिंग गोरखपुर
धारा-323,504,506,363,366,120बी आईपीसी के अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में डरती है रामगढ़ ताल थाने की पुलिस रामगढ़ ताल थाना अंतर्गत बहला फुसलाकर नाबालिग लड़की को भगाने का मामला
उपरोक्त घटना में एफआईआर दर्ज होने के 14 दिन बाद भी अभियुक्तों को संरक्षण देने में लगी है गोरखपुर जिले के रामगढ़ ताल थाने की पुलिस नौषढ स्थित ग्राम- गुरौली,थाना-गीडा, गोरखपुर के रहने वाले हैं अभियुक्त गण सदानंद पुत्र अवधेश,सोना पति प्रेमकुमार, अवधेश व अवधेश की पत्नी के ऊपर दर्ज है उपरोक्त धाराएं
अभियुक्तों की गिरफ्तारी व न्याय की आस लगाए गोरखपुर के जिम्मेदार वरिष्ठ अधिकारियों के कार्यालयों में रोजाना चक्कर लगाती फिर रही लड़की की मां
लड़की के मां का कथन – उपरोक्त मामले में पूरे खानदान को अभियुक्तों द्वारा हत्या करने की मिल रही धमकी आखिर क्यों संज्ञेय अपराध में गिरफ्तार करने के बजाय माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेशों का अवमानना करने व कोताही बरतने का कार्य करती है पुलिस आखिर किसके दबाव में अभी तक अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने के बजाय उन्हें संरक्षण दे रही रामगढ़ ताल थाने की पुलिस